उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में राज्य के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
सहकारिता मंत्री के समक्ष उन्होंने कई मांगें रखी, जिसमें 16 नए लाइसेंस प्राप्त जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन, डीसीसीबी के कम्प्यूटरीकरण और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना, सहकारी बैंकों में नई भर्तियां करना समेत अन्य मांगें शामिल हैं।
इस मौके पर यूपी राज्य सहकारी बैंक के एमडी वरुण मिश्रा, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबंध निदेशक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इससे पहले इस सिलसिल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।
इस बीच, कुछ जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे।