इफको नैनो यूरिया की पहली खेप मंगलवार को दक्षिण अमेरिका के सबसे छोटे देश सूरीनाम भेजी गई। इसे उत्तर प्रदेश स्थित इफको की आंवला इकाई से भेजा गया है।
इफको आंवला इकाई के हेड राकेश पुरी ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नैनो यूरिया की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इफको के प्रबंध निदेशक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”नवनिर्मित नैनो यूरिया आंवला संयंत्र से इफको नैनो यूरिया (तरल) की पहली खेप आज दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के सूरीनाम देश रवाना हुई। आँवला इकाई प्रमुख श्री राकेश पुरी ने ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इफको टीम को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।”
पाठकों को याद होगा कि इफको नैनो यूरिया को संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्यात करने के संबंध में इफको और कपूर एंटरप्राइजेज इंकांर्पोरेटेड, कैलिफोर्निया ने हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।