नेफस्कॉब के प्रबंध निदेशक भीमा सुब्रमण्यम को इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस (आईसीए) के बोर्ड में नियमित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
उन्हें बुधवार को ब्रुसेल्स में आयोजित आईसीए महासभा के दौरान शामिल किया गया। वह आईसीए के अंतर्राष्ट्रीय सहकारी बैंकिंग संघ (आईसीबीए) के भी अध्यक्ष हैं।
इस खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए सुब्रमण्यम ने लिखा, “मुझे आज 28 जून 2023 को ब्रुसेल्स में आयोजित आईसीए महासभा के दौरान आईसीए के बोर्ड में नियमित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।”
बता दें कि भीमा सुब्रमण्यम 1990 से नेफस्कॉब के सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं। इससे पहले वह आईआईएम अहमदाबाद, इसरो और एनआईआरडी जैसे संस्थानों के साथ जुड़े रहे थे।
उनका जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बापटला में हुआ था। उन्होंने हिंदू कॉलेज, गुंटूर से स्नातक और 1969 में आंध्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया।