महाराष्ट्र स्थित बेसीन कैथोलिक कोऑपरेटिव बैंक का कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 12,712 करोड़ रुपये रहा। उक्त वित्त वर्ष में बैंक ने 76.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
बैंक की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2023 तक बैंक का जमा आधार 7,970 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 8,159 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अग्रिम 4,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,553 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक की महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में 63 शाखाएं हैं। पाठकों को याद होगा कि हाल ही में बेनॉल्ड डायस बैंक के नए अध्यक्ष चुने गये थे।