तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सहकारी बैंक की चार नई शाखाओं का उद्घाटन किया।
तमिलनाडु राज्य सहकारी बैंक की शाखाएँ तांबरम पूर्व, तांबरम पश्चिम, अंबत्तूर और कुंद्राथुर में खोली गई हैं।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के.आर.पेरियाकरुप्पन, सरकार के मुख्य सचिव शिव दास मीना आईएएस, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ. एन.सुब्बैयन, आईएएस, टीएनएससी बैंक के प्रबंध निदेशक एम.एंटोनीसामी जॉन पीटर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।