देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) मोबाइल वैन के माध्यम से 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेच रही है।
एनसीसीएफ की मोबाइल वैन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच भारतीयसहकारिता से बात करते हुए, एनसीसीएफ की एक अधिकारी मधु शर्मा ने कहा, “नोएडा में कई मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है।”
राजस्थान के कोटा शहर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य जगहों पर एनसीसीएफ टमाटर बेच रही है।
इसके अलावा दिल्ली में दर्जनों स्थानों पर आम जनता के लिए टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल पर कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सकारात्मक विचार साझा किये और एनसीसीएफ के प्रयासों की सराहना की।
एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह और प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा (आईआरएस) ने भी ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लिया।