आईसीए-एपी के अध्यक्ष डॉ. चंद्र पाल सिंह यादव और इफको के एमडी डॉ. यू.एस.अवस्थी ने भारत में दक्षिण कोरिया के नोंगह्युप बैंक की पहली शाखा खुलने के शुभ अवसर पर भाग लिया।
इस शाखा का उद्घाटन नोएडा में किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे।
पाठकों को याद होगा कि पिछले साल, दक्षिण कोरिया के नोंगह्युप बैंक को भारत में अपनी पहली शाखा नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी।
इसके साथ, नोंगह्युप बैंक भारत में कारोबार करने की अनुमति पाने वाला छठा कोरियाई बैंक बन गया है। अन्य कोरियाई बैंक- शिनहान बैंक, केईबी हाना, केबी कूकमिन, वूरी और इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ कोरिया (आईबीके) पहले ही भारत में प्रवेश कर चुके हैं। शिनहान 1996 में भारत में प्रवेश करने वाला पहला दक्षिण कोरियाई बैंक था।