उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ ने पिछले सप्ताह गोरखपुर में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आयोजित एक जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा, ”भारत नैनो यूरिया और डीएपी विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश है। नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल से किसानों की उपज में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। इससे न केवल किसानों की लागत में कमी आएगी बल्कि उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
कार्यशाला के दौरान नैनो यूरिया, नैनो डीएपी समेत अन्य विषयों पर प्रस्तुतियां भी दी गईं।
इस मौके पर यूपी एलडीबी के चेयरमैन संतराज यादव, स्थानीय विधायक विपिन सिंह, डीसीबी के चेयरमैन विजय प्रताप सिंह, इफको के स्टेट हेड अभिमन्यु राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।