प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में इफको नैनो यूरिया और डीएपी का जिक्र किया।
पीएम ने कहा, ”एक तरफ नैनो यूरिया और नैनो डीएपी पर काम हो रहा है तो दूसरी तरफ हम जैविक खेती पर भी बल दे रहे हैं। आज किसान उत्पादक संघ ऐप बनाया जा रहा है तो हम सेमीकंडक्टर का भी निर्माण करना चाह रहे हैं।”,
उन्होंने आगे कहा, “सरकार ने किसानों के लिए यूरिया सब्सिडी के रूप में 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए। वैश्विक स्तर पर 3,000 रुपये प्रति बैग की कीमत वाला यूरिया किसानों को 300 रुपये प्रति बैग की सस्ती दर पर मुहैया कराया जा रहा है।”