कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस मौके पर कृभको के निदेशक परेश पटेल, नेफेड के निदेशक अजय राय भी यादव के साथ मौजूद रहे।
बैठक के तुरंत बाद, वर्मा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, “आज नई दिल्ली में कृभको के अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह, नेफेड के निदेशक अजय राय और कृभको बोर्ड के निदेशक परेश आर पटेल के साथ शिष्टाचार बैठक हुई। बैठक के दौरान सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने को लेकर सार्थक चर्चा हुई।