गुजरात के सहकारिता विभाग ने कृषि उपज बाज़ार समितियों (एपीएमसी) के चुनाव के लिए ईवीएम की खरीद को मंजूरी दे दी है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक।
गुजरात में कुल 240 एपीएमसी हैं। जिला रजिस्ट्रार एपीएमसी का चुनाव करवाता है।
हालांकि, सहकारिता विभाग ने एपीएमसी चुनाव के लिए 12 लाख रुपये की लागत वाली 40 बैलेट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट और 40 ईवीएम की खरीद को मंजूरी दी है।