इफको ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें किसानों को नैनो यूरिया और डीएपी के उपयोग के बारे में सरल शब्दों में बताया गया है।
वीडियो के बारे में बताते हुए इफको के एमडी डॉ. यू.एस.अवस्थी ने ट्विट किया, “इफको द्वारा आधुनिक नैनो तकनीक द्वारा इफको नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उर्वरक बनाये गये हैं। यह उर्वरक फसलों की पैदावार बढ़ाते हैं।”
“इस वीडियो में इफको नैनो डीएपी (तरल) से बीज उपचार और इफको नैनो यूरिया (तरल) के छिड़काव की विधि विस्तार से बताई गई है। इस वीडियों को देखें और अपने खेतो में इफको के नैनो उर्वरकों का इस्तेमाल ज़रूर करें। जानिए कैसे करें और इफको नैनो डीएपी (तरल) और इफको नैनो यूरिया (तरल) का इस्तेमाल।” https://www.youtube.com/watch?v=uc5MClRDkys