ताजा खबरें

साबरकांठा डीसीसीबी का कारोबार 5000 करोड़ रुपये के पार

साबरकांठा (गुजरात) जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल कारोबार हासिल किया। उक्त वित्त वर्ष में बैंक ने 18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

ये आंकड़े 5 सितंबर 2023 को हिम्मतनगर में आयोजित बैंक की 65वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष यानि 2022-23 वित्त वर्ष में भी बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का कुल कारोबार 4,520 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, जमा आधार 3,022 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,285 करोड़ रुपये हो गया जबकि ऋण और अग्रिम 1,498 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,838 करोड़ रुपये हो गई।

31 मार्च 2023 तक, बैंक का सकल एनपीए 1.47 प्रतिशत रहा। वहीं बैंक का सीआरएआर 11.72 फीसदी रहा।

65वीं वार्षिक आम सभा की बैठक की अध्यक्षता बैंक की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन हंसाबेन पटेल ने की। गौरतलब है कि बैंक के पूर्व चेयरमैन महेश पटेल ने खासकर वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई थी। वह पिछले लगातार दो बार से बैंक के चेयरमैन थे। उनके कुशल नेतृत्व में बैंक का कारोबार में काफी वृद्धि हुई।

बैंक 1959 से साबरकांठा और अरावली जिले में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहा है। बैंक की साबरकांठा और अरावली जिले में 131 शाखाओं का एक नेटवर्क है, जो सभी नवीनतम डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं से सुसज्जित है।

ऐसा कहा जा रहा है कि बैंक गुजरात राज्य का पहला बैंक है, जो सीबीएस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है और अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं दे रहा है। बैंक ने अपनी कई शाखाओं में एटीएम सेवाएं शुरू की हैं।

इस अवसर पर बैंक के सीईओ एचपी नायक ने प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे उन्होंने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

साबरकांठा डीसीसीबी के उपाध्यक्ष भीखाजी डामोर ने धन्यवाद रखा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close