राजस्थान स्थित जालौर नागरिक सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया और 5.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
ये आंकड़े 9 सितंबर 2023 को आयोजित बैंक की 25वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गये। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का सीआरएआर 21.62 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का जमा आधार 298.08 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 325.06 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण और अग्रिम 31 मार्च 2023 तक 160.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 194.99 करोड़ रुपये हो गए। बैंक का कुल कारोबार 520.05 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2022-23 में भी बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ प्रतिशत रहा वहीं सकल एनपीए 2.88 प्रतिशत रहा। बैंक ने उक्त वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों के लिए 10 प्रतिशत लाभांश का प्रस्ताव रखा।
बैठक का संबोधित करते हुए जालौर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर ने कहा, “राजस्थान सरकार द्वारा जिलों का विस्तार किये जाने के परिणाम स्वरूप वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, पाली तथा नवीन जिलों सांचोर, बालोतरा, एवं ब्यावर (जैताराण व रायपुर उपखण्ड) तक विस्तारित हो गया हैं, तथा इस कार्यक्षेत्र में वर्तमान में हमारी 13 शाखाएं संचालित हो रही हैं।”
“साथ ही बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में रामसीन, जीवाणा तथा भाद्राजून में शाखा खोलने का निर्णय लिया गया हैं। जिसकी भारतीय रिजर्व बैंक से नियमानुसार औपचारिक अनुमति भी प्राप्त कर ली गई हैं। शीघ्र ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित वांछित कार्यवाही पूर्ण कर तीनों शाखाएं माह सितम्बर 2023 में प्रारम्भ करने हेतु हम कटिबद्ध है”, पाराशर ने कहा।
जालौर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड को 16 मई 1990 को 419 सदस्यों के साथ राजस्थान सहकारी सोसायटी विनियमन, अधिनियम, 13 1965 के तहत पंजीकृत किया गया था।