हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की बिलासपुर जिले में स्थित एक शाखा ने हाल ही में नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर बैंक की कर्मचारी ज्योति ने डिजिटल लेनदेन पर प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने हिमपीसा, गुगल पे, फोन पे, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग समेत अन्य उत्पादों से शिविर में मौजूद लोगों को अवगत कराया।
इस साक्षरता शिविर में 90 लोगों ने भाग लिया।