अन्य खबरें

मंडाविया ने इफको किसान ड्रोन व्यवस्था का किया निरीक्षण

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने इफको किसान ड्रोन व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस.अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री को ड्रोन की विशेषताओं से अवगत कराया और बताया कि यह किस प्रकार किसानों के खेतों में छिड़काव कर सकता है। इफको के विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।

सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें साझा करते हुए, अवस्थी ने लिखा, “इलेक्ट्रिक वाहन सहित इफको किसान ड्रोन व्यवस्था कृषि में एक नया नवाचार है। इफको में, हम किसानों के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसानों के लाभ और हमारी मिट्टी के लिए बेहतर मृदा पोषक तत्व प्रबंधन के लिए कृषि प्रौद्योगिकी विकसित करने और कृषि 2.0 की ओर आगे बढ़ने में अभी एक लंबा रास्ता तय करना है।”

इफको किसानों तक ड्रोन ले जाने के लिए 2500 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी खरीद रहा है। ड्रोन सभी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा। एक ड्रोन की कीमत करीब 13.50 लाख है। एक ड्रोन प्रतिदिन 20 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close