सेंटर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड ट्रेनिंग इन एग्रीकल्चरल बैंक (सिकटेब), वेमनिकॉम और इफको ने संयुक्त रूप से गुरुग्राम के एफएमडीआई में 3 से 6 अक्टूबर 2023 तक चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन इफको के संयुक्त महाप्रबंधक (सीडी) संतोष कुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर अनीता चौधरी, रजनीश पंडेल, डॉ. डी रवि समेत अन्य लोग मौजूद थे।
अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान, नेपाल सहकारी संघ के प्रतिभागियों ने साकेत स्थित इफको मुख्यालय का भी दौरा किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेपाल से करीब 60 लोगों ने हिस्सा लिया।