केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल यानी गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस बीच, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बताया जा रहा है कि इस मौके पर शाह बीबीएसएसएल का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर भी जारी करेंगे।
बीज सहकारी समिति गुणवत्तापूर्ण बीज की खेती और बीज किस्म के परीक्षणों, एकल ब्रांड नाम के साथ प्रमाणित बीजों के उत्पादन और वितरण में किसानों की भूमिका सुनिश्चित करके एसआरआर, वीआरआर को बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के सहकारी ढांचों और अन्य सभी साधनों को शामिल करेगी।
इस अवसर पर सभी स्तरों की लगभग 4500 सहकारी समितियों के सदस्य बनने की संभावना है। बता दें कि इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार बीज सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं।
राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्यीय बीज सहकारी समिति की अधिकृत शेयर पूंजी 500 करोड़ रुपये होगी और शुरुआती चुकता शेयर पूंजी 250 करोड़ रुपये होगी। इफको, कृभको, नेफेड, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी)- इनमें से प्रत्येक 50 करोड़ रुपये का योगदान देंगे और संघ द्वारा अनुमोदित बीज सहकारी समिति के प्रवर्तक सदस्य बनेंगे।