राजस्थान एसीबी ने राज्य सहकारी रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रत्नू के घर, ऑफिस और ससुराल में छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान रत्नू की आय से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि वह राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉन्फेड) के प्रशासक हैं।
यह कार्रवाई पिछले सप्ताह शुक्रवार को की गई। रत्नू पर कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
एसीबी को जानकारी मिली है कि उन्होंने अपने बेटे मिहिर रत्नू और बेटी मिहिजा रत्नू की शिक्षा पर क्रमश: 90 लाख और 60 लाख रुपये खर्च किये। इसके अलावा, रत्नू ने अपनी बेटी की शादी पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए।