भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का उल्लंघन करने पर अक्टूबर 2023 महीने के दौरान 35 सहकारी बैंकों पर एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया।
35 सहकारी बैंकों में से उन्नीस गुजरात से और नौ महाराष्ट्र से हैं। बता दें कि इन दोनों राज्यों में सहकारी बैंकों की संख्या सबसे अधिक है।
इन सहकारी बैंकों पर जुर्माना कई आधार पर लगाया गया है, जिनमें निदेशकों या उनके रिश्तेदारों को ऋण और अग्रिम, केवाईसी मानदंड, अन्य बैंकों के साथ जमा राशि रखने से संबंधित हैं।
इसके अलावा, आरबीआई ने उक्त माह में 11 सहकारी बैंकों पर जारी दिशा-निर्देशों की अवधि को बढ़ाया और एक सहकारी बैंक- महाभैरब सहकारी शहरी बैंक लिमिटेड, तेजपुर पर निर्देश जारी किये।
पाठकों को याद होगा कि सितंबर 2023 में आरबीआई ने पंद्रह सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था।