आंध्र प्रदेश के पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री सीदिरी अप्पालाराजू ने कहा कि राज्य के डेयरी किसान जगन्नाना पाला वेलुवा कार्यक्रम के तहत अमूल के साथ मिलकर काम करने में काफी रुचि रख रहे हैं, डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार।
मंत्री ने यह बात विजयवाड़ा में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कही। उन्होंने कहा कि किसानों को भैंस के दूध के लिए 89.76 रुपये और गाय के दूध के लिए 43.69 रुपये की बढ़ी हुई कीमत मिल रही है।
मंत्री ने कहा कि अमूल दूध किसानों को सबसे अधिक कीमत दे रहा है।