हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से इथेनॉल संयंत्र स्थापित किया जाएगा, मिलेनियम पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
इस कदम का उद्देश्य सहकारी चीनी मिलों के घाटे को कम करना और आर्थिक स्थिरता को बढ़ाना है।
डॉ. बनवारी लाल ने यह बात भाली आनंदपुर गांव में रोहतक सहकारी चीनी मिल में 68वें पेराई सत्र के औपचारिक उद्घाटन के दौरान कही।