रायगढ़ (महाराष्ट्र) स्थित आदर्श नागरी सहकारी पतसंस्था ने बच्चों में बचपन से बचत की आदत डालने के लिए ‘अनन्या बचत योजना’ की शुरुआत की।
भारतीय सहकारिता संवाददाता से बातचीत में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पाटिल ने कहा, “हमने बच्चों में बचत की आदत डालने के लिए पिछले साल एक योजना की शुरुआत की थी और इस योजना के तहत अभी तक तीन करोड़ रुपये जमा किये गये हैं।”
“हमने बच्चों को एक-एक गुल्लक बांटी है और उसकी चाबी सोसायटी के पास है। बच्चों के माता-पिता उनके खातों में पैसे जमा कराने के लिए आते हैं। अब तक करीब 5500 खाते खोले जा चुके हैं”, उन्होंने कहा।
पाटिल ने आगे कहा कि हमने कई बार केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला से गुजरात के बाल गोपाल बैंक के बारे में सुना है, जो बच्चों को शुरू से ही पैसा बचाने के लिए प्रोत्साहित करता है।