इफको के सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पिछले सप्ताह बिहार के मोतिहारी में किया।
इस मौके पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस.अवस्थी से लेकर मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
अपने भाषण में राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र विकसित हो रहा है।
उन्होंने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को ड्रोन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
किसानों को संबोधित करते हुए, इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के बारे में जानकारी दी और उन्हें इस नई तकनीक को अपनाने को कहा जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि खेती की लागत को भी कम करती है।
इस दौरान, बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने इफको के एमडी डॉ. यू.एस.अवस्थी का पटना आगमन पर जोरदार स्वागत किया।