केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में 18 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 28,648 पैक्स वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएसकेएसके) के रूप में काम कर रही हैं। सरकार का लक्ष्य सभी पैक्स में चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके को संचालित करना है।”
उन्होंने आगे कहा, “सरकार ने देश में किसानों तक उर्वरकों, कीटनाशकों और संबंधित सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को पीएमकेएसके के रूप में संचालित करने की अनुमति दी है। पीएमकेएसके के रूप में कार्य करने वाली पैक्स उचित दरों पर एक ही छत के नीचे किसानों को उर्वरक, बीज, कृषि उपकरण, कीटनाशक, मिट्टी/बीज परीक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।”
“पीएमकेएसके के माध्यम से, किसानों को फसल संबंधी विषयों और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा, ब्लॉक/जिला स्तर के केंद्रों पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण को भी सुनिश्चित किया जाता है”, शाह ने कहा।