इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस.अवस्थी ने भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से नई दिल्ली में मुलाकात की।
बैठक के तुरंत बाद, अवस्थी ने सोशल मीडिया के माध्यम से विवरण साझा किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज, मैंने रात्रिभोज के दौरान नई दिल्ली में ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की। यह एक अच्छी एवं गर्मजोशीपूर्ण संवादात्मक बैठक थी। ओमान के सुल्तान राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली में हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हैदराबाद हाउस में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की थी।
पाठकों को याद होगा कि ओमान स्थित ओएमआईएफसीओ का स्वामित्व ओमान ऑयल कंपनी एसएओसी (ओक्यू) के पास 50%, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के पास 25% और कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के पास 25% है।