अन्य खबरें

जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अब तक 25,000 करोड़ रुपये की बचत: शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में पैक्स को प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र के संचालन के लिए स्टोर कोड वितरित करने के कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि देश भर की 2373 पैक्स को सस्ती दवा की दुकान यानी जन औषधि केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेनरिक दवाओं की व्यवस्था को स्ट्रीमलाइन करके भारतीय जन-औषधि केंद्र के माध्यम से 60 करोड़ गरीबों तक दवाइयाँ उपलब्ध करवाई है। इससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि बीते नौ साल में जन औषधि केंद्रों के माध्यम से इस देश के गरीबों के लगभग 25,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में अब जन औषधि केंद्रों की पहुंच बढ़ने जा रही है और आने वाले दिनों में ग्रामीण गरीबों को भी किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने खुशी जताई कि सहकारिता क्षेत्र इस पहल में माध्यम बनने जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close