हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) को सशक्त बनाने की दिशा में जुट गई है, बाबूशाही की एक रिपोर्ट के अनुसार।
रिपोर्ट के मुताबिक, 84 पैक्स पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र के तहत काम करेंगे, जो ग्रामीणों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराएंगे और 6 पैक्स को पेट्रोल और डीजल पंप मिलेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में ईंधन की उपलब्धता बढ़ेगी।
हरियाणा की सभी पंचायतें अब पैक्स के अंतर्गत आ गई हैं। इस पहल से हरियाणा के सहकारिता आंदोलन की छवि और ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।