राजस्थान की नवनियुक्त सहकारिता सचिव श्रीमती सुचि त्यागी ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को सहकारिता विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। बता दें कि त्यागी ने श्रेया गुहा की जगह ली है, जिन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में परिवहन विभाग, राजस्थान में स्थानांतरित किया गया है।
बैठक के दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे 17 नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की। समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
श्रीमती त्यागी ने समितियों के जर्जर अवस्था वाले गोदामों के बारे में विस्तृत सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैंकों के क्रेडिट सेक्टर, केन्द्रीय सहकारी बैंकों में भर्ती, किसानों की खरीद प्रक्रिया, तिलम संघ, प्राथमिक भूमि विकास सहकारी बैकों की स्थिति, प्रेस के द्वारा मुद्रण कार्य, एआईएफ, कस्टम हायरिंग सेन्टर्स, समितियों के चुनाव प्रक्रिया सहित विभिन्न बिदुंओं पर विस्तार से चर्चा की।
अपने संबोधन में रजिस्ट्रार श्रीमती अर्चना सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि किसानों से संबंधित समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर संयुक्त शासन सचिव, मों. अबू बक्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।