अन्य खबरें

खेती के क्षेत्र में भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा प्रयोग

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने भारत में किसानों की सहायता के लिए कृषि क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रणालियों को नियोजित किया है।

इसके अंतर्गत कुछ पहलें की गई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में प्रश्नों में किसानों की सहायता के लिए ‘किसान ई-मित्र’ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-संचालित चैटबॉट है। यह समाधान कई भाषाओं में सहयोग करता है और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में सहायता के लिए विकसित हो रहा है।

जलवायु परिवर्तन के कारण उपज को होने वाले नुकसान से निपटने के लिए राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली लागू की गई है। यह प्रणाली फसल संबंधी समस्याओं का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग का उपयोग करती है, जिससे स्वस्थ फसलों के लिए समय पर सहायता संभव हो पाती है।

चावल और गेहूं की फसल के लिए उपग्रह, मौसम और मिट्टी की नमी डेटासेट का उपयोग करके फसल स्वास्थ्य मूल्यांकन और फसल स्वास्थ्य निगरानी के लिए खेत की तस्वीरों का उपयोग करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित विश्लेषण किया जाता है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close