एनसीडीसी की पूर्व चीफ डायरेक्टर आर वेनिता को तमिलनाडु स्थित कांचीपुरम केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है।
वेनिता एक जानी-मानी कोऑपरेटिव ऑफिशियल है। वह प्रतिनियुक्ति पर चीफ डायरेक्टर के रूप में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) में आईं थी और लगभग पांच वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं।
भारतीयसहकारिता के साथ खबर साझा करते हुए वेनिता ने कहा, “मुझे कांचीपुरम सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो तमिलनाडु का अग्रणी बैंक है। मैं अपनी टीम के साथ बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगी”, उन्होंने कहा।
“मैंने अतीत में कोयंबटूर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक और चेय्यर को-ऑप शुगर मिल्स लिमिटेड के साथ भी काम किया”, उन्होंने बताया।
कांचीपुरम सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का कारोबार 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक है और इसकी 52 शाखाएं हैं। बैंक के 5 एटीएम हैं और लगभग 255 पैक्स कांचीपुरम सीसीबी से जुड़ी हुई हैं।