राजफैड के प्रबन्ध निदेशक शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि 10 मार्च 2024 से समर्थन मूल्य पर गेंहूं की खरीद प्रारंभ की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, “किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान होगा। भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य दर 2275 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सहित भुगतान किया जाएगा।”
राठौड़ ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा राजफैड को गेहूँ खरीद के लिए 210 केन्द्र आवंटित किये गये है। अधिकांश क्रय केन्द्र कोटा संभाग में है। क्रय केन्द्रों पर बारदाना भारतीय खाद्य निगम द्वारा उपलब्ध करवाया जाना है।