केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने पिछले सप्ताह पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (वामनिकॉम) में नवनिर्मित ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षु छात्रावास’ का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (एएआरडीओ) के सचिव डॉ. मनोज नरदेवसिंग, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के प्रो-वाइस चांसलर (डॉ.) पराग कालकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अपने संबोधन में वामनिकॉम की निदेशक डॉ. हेमा यादव ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित छात्रावास सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
इस मौके पर बी.एल. वर्मा ने उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण देने के लिए वामनिकॉम के प्रयासों की सराहना की और सहकारी क्षेत्र के विकास में मंत्रालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।