सहकार भारती की पंजाब इकाई ने राज्य सरकार से सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन में लगाई गई सरकारी रजिस्ट्रेशन फीस का जारी फरमान वापिस लेने की मांग की है।
स्थानीय सर्विस क्लब अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, शंकर दत्त उत्तर क्षेत्रीय संगठन प्रमुख सहकार भारती, अश्वनी मल्होत्रा पैटर्न पंजाब सहकार भारती के प्रधान बलराम दास बावा, सरदार राजेन्द्र मरवाह इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव प्रकोष्ठ प्रमुख पंजाब ने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार को 25 सितंबर 2023 को जारी तुगलकी फरमान नोटिफिकेशन तुरंत वापिस लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला शक्तिकरण का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने वूमेन सहकारी संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए 5 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की है, यही नहीं हैंडलूम सहकारी संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए 20 लख रुपए रजिस्ट्रेशन फीस रखी है।
पंजाब सहकार भारती के अध्यक्ष ने पंजाब के मुख्यमंत्री से उक्त नोटिफिकेशन पर पुनर्विचार करते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की है।