छत्तीसगढ़ के रायपुर में इफको ने नमो ड्रोन दीदी सुश्री पुष्पा यादव को एक एग्री ड्रोन और एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भेंट किया।
अपनी प्रतिक्रिया में सुश्री यादव ने कहा, “इफको की ओर से मुझे ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी। और अब मुझे एग्री ड्रोन दिया जा रहा है, जो निश्चित रूप से किसानों के खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करने में मदद करेगा।”
इस खबर को इफको छत्तीसगढ़ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल द्वारा साझा किया गया।
उन्होंने लिखा, “इफको ने नमो ड्रोन दीदी श्रीमती पुष्पा यादव, ग्राम गुल्लू, पोस्ट आरंग जिला #रायपुर को निःशुल्क एग्री ड्रोन और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर प्रदान किया। इसे फील्ड ऑफिसर बी.एस.गोपीनाथ जी ने यादव को सौंपा।”