अहमदनगर (महाराष्ट्र) स्थित समता नागरी सहकारी पतसंस्था ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया। उक्त वित्तीय वर्ष में संस्था ने लगभग सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
संस्था का कुल कारोबार 2023-24 में 1350 करोड़ रुपये से बढ़कर 1594 करोड़ रुपये हो गया। पतसंस्था का जमा आधार 792.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 924 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण और अग्रिम 558 करोड़ रुपये से बढ़कर 670 करोड़ रुपये हो गए।
बता दें कि इस संस्था के प्रमुख काका कोयते हैं, जो महाराष्ट्र राज्य सहकारी क्रेडिट सोसायटी फेडरेशन के भी अध्यक्ष हैं। कोयते के नेतृत्व में क्रेडिट सोसायटी लगातार विकास पथ पर है।