वित्त वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र स्थित रायगढ़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक का कारोबार 5 हजार करोड़ रुपये के पार हो गया।
31 मार्च 2024 तक बैंक का जमा आधार 2572 करोड़ रुपये (2022-23) से बढ़कर 2971 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण पोर्टफोलियो 1755 करोड़ रुपये से बढ़कर 2248 करोड़ रुपये का हो गया।
बैंक ने उक्त वित्त वर्ष में 73.50 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया। रायगढ़ डीसीसीबी की 60 शाखाएं है।
बैंक की स्थापना 1960 में हुई थी। इसका प्रधान कार्यालय अलीबाग में स्थित है।