अन्य खबरें

इफको बाजार का प्रदर्शन रहा शानदार; अवस्थी ने दी बधाई

इफको की सहायक कंपनी- इफको बाजार ने देश भर में फैले अपने 3900 आउटलेट्स के माध्यम से वित्त वर्ष 2023-24 में 2,350 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया।

इस उपलब्धि के लिए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस.अवस्थी ने इफको बाजार के एमडी योगेन्द्र कुमार और सीईओ मधुलिका शुल्का को बधाई दी।

इफको बाजार ने स्वास्थ्य देखभाल, महिला स्वच्छता, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर के तहत कई गतिविधियां शुरू की हैं।

इफको बाजार एक छत के नीचे किसानों को कृषि इनपुट समेत अन्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह अपने आउटलेट्स के माध्यम से मृदा परीक्षण, स्वास्थ्य जांच आदि जैसी सुविधाएं भी मुहैया करा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close