इफको किसान एसईजेड (आईकेएसईजेड) ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 250 करोड़ रुपये के साथ अब तक का सबसे अधिक कारोबार हासिल किया है।
इस उपलब्धि के लिए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस.अवस्थी ने आईकेएसईजेड के एमडी राकेश कपूर को बधाई दी।
इफको किसान एसईजेड ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 2777 एकड़ का एक औद्योगिक पार्क विकसित किया है।
आईकेएसईजेड का उद्देश्य मुख्य रूप से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और वैश्विक विनिर्माण प्रमुखों को आवास प्रदान करने वाली अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं के साथ “किसान स्वामित्व – किसान प्रबंधित” एसईजेड विकसित करके भारतीय किसानों को सशक्त बनाना है।