मुंबई स्थित जीएस महानगर सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो बैंक के इतिहास में सबसे अधिक है।
वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का जमा आधार और ऋण पोर्टफोलियो क्रमशः 2,885 करोड़ रुपये और 1,564 करोड़ रुपये रहा। बैंक का कुल कारोबार 4,449 करोड़ रुपये रहा।
बैंक की स्थापना 6.10.1973 को हुई थी और इसकी महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में 67 शाखाएं हैं।