भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा संचालित सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना बागपत द्वारा हाल ही में कृषि विज्ञान केंद्र, खेकड़ा, बागपत में एक दिवसीय कृषि अध्ययन भ्रमण का कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, खेकड़ा बागपत में किया गया। इसके अंतर्गत प्रकृति खेती एवं ऑर्गेनिक खेती के विषय में किसानों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. लक्ष्मीकांत, निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र , डॉ. शिवम सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डॉ. विकास मलिक व डॉ. अमित चौधरी उपस्थित थे।
डॉ. अनीता यादव तथा अंकित नेगी, सहायक विकास अधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त सभी 40 प्रतिभागियों को मनीष शर्मा,परियोजना अधिकारी व बृजेश कुमार, सहकारी शिक्षा अनुदेशक द्वारा परियोजना द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत रूप से बताया।