ताजा खबरेंविशेष

मंत्रालय की पहलों को साकार करने पर भुटानी का जोर; मुंबई में ली बैठक

मुंबई में सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी की अध्यक्षता में सहकारी बैंकों से जुड़े मुद्दों और मंत्रालय द्वारा की गई पहलों पर चर्चा के लिए बैठक की गई।

इस बैठक में नाबार्ड के चेयरमैन, एसीएस महाराष्ट्र, आरसीएस, सहकारी संघों के अधिकारी समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, देश के 19 राज्यों के प्रत्येक जिले को कवर करने के लिए नए डीसीसीबी खोलने, ग्रामीण सहकारी बैंकों द्वारा रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करने, सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के कार्यान्वयन समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

भारतीय सहकारिता से बात करते हुए, एमएससी बैंक के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर ने कहा, “बैठक काफी सार्थक रही। इसमें  महाराष्ट्र के सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े अन्य ज्वलंत मुद्दों के अलावा, सहकारी क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े अनाज भंडारण के कार्यान्वयन के बारे में भी बात हुई।

”मैंने उपस्थित लोगों को बताया कि नासिक डीसीसीबी ने उच्च क्षमता के गोदाम बनाने के लिए 52 पैक्स को चयनित किया है, लेकिन नासिक जिला सहकारी बैंक के नकारात्मक वित्तीय प्रदर्शन के कारण वे वित्त की सुविधा देने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन पैक्स को गोदाम बनाने के लिए एमएससी बैंक द्वारा सीधे वित्त की सुविधा दी जाएगी”, उन्होंंने बताया।

उन्होंने आगे कहा, डीसीसी बैंकों को आईटी सेवाएं प्रदान करने में एमएससी बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हाल ही में सिंधुदुर्ग डीसीसी बैंक महाराष्ट्र के डीसीसी बैंकों में पहला डीसीसी बैंक है जो एमएससी बैंक के साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र (सी-एसओसी) से संबद्ध है। अनास्कर ने कहा कि जल्द ही अन्य डीसीसी बैंक और यूसीबी भी एमएससी बैंक के साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र (सी-एसओसी) से जुड़ पाएंगे।

बैठक के दौरान, यह बताया गया कि नाबार्ड ने आरबीआई से अनुरोध किया है कि वित्तीय रूप से मजबूत और एफएसडब्ल्यूएम मानदंडों को पूरा करने वाले सभी पात्र अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों को अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति देने पर विचार करे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close