अन्य खबरें

सीए यशवंत कसार बने कॉसमॉस बैंक के उपाध्यक्ष

द कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल ने हाल ही में सीए यशवंत कसार को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना। कसार ने प्रवीणकुमार गांधी की जगह ली है।

सीए यशवंत कसार एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट, सूचना प्रणाली लेखा परीक्षक (डीआईएसए), प्रमाणित सूचना प्रणाली लेखा परीक्षक (सीआईएसए), एंटरप्राइज आईटी गवर्नेंस में प्रमाणित (सीजीईआईटी), प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (पीएमपी) और एसोसिएशन ऑफ अंतर्राष्ट्रीय लेखाकार, लंदन के सदस्य हैं।

सीए यशवंत कसार सीए-सीओबी के सचिव का पद भी संभालते हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close