केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव आशीष भूटानी ने हाल ही में सहकारी शिक्षा निधि समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में अतिरिक्त सचिव पंकज बंसल, सीआरसीएस आनंद कुमार झा, कपिल मीणा, इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी, वामनिकॉम की निदेशक हेमा यादव, एनसीईएल के एमडी मुकेश दवे, एनसीयूआई की संध्या कपूर, रितेश डे समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।
एक प्रतिभागी ने बताया कि बैठक में बहु राज्य सहकारी समितियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की समीक्षा के लिए जांच समिति बनाने का निर्णय लिया है।
पाठकों को याद होगा कि पहले सहकारी शिक्षा कोष का मुख्य संरक्षक एनसीयूआई द्वारा किया जाता था, लेकिन एमएससीएस अधिनियम में संशोधन के बाद इसका संरक्षक सहकारिता मंत्रालय कर रहा है।