भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक और सीकर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर जारी निदेश को तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।
आरबीआई की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “नेशनल मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक पर निदेश 10 जून 2024 को कारोबार की समाप्ति से 10 सितंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति तक लागू रहेंगे जो कि समीक्षाधीन होगा।”
“संदर्भाधीन निदेश के अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत् रहेंगी। उपरोक्त वैधता अवधि बढ़ाए जाने को सूचित करने वाले दिनांक 5 जून 2024 के निदेश की एक प्रति बैंक के परिसर में जनता के अवलोकनार्थ लगाई गई है”, विज्ञप्ति के अनुसार।
इसके अलावा, सीकर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को जारी दिनांक 26 अक्तूबर 2018 को निदेश, जिनकी वैधता अवधि पिछली बार 9 जून 2024 तक बढ़ाई गई थी, दिनांक 5 जून 2024 के निदेश के अनुसार 9 जून 2024 के कारोबार की समाप्ति से 9 सितंबर 2024 के कारोबार की समाप्ति तक अगले तीन माह के लिए लागू रहेंगे तथा ये निदेश समीक्षाधीन होंगे।