गुजरात राज्य सहकारी (जीएससी) बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया और 106.59 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
हाल ही में आयोजित बैंक की 65वीं वार्षिक आम बैठक में जीएससी बैंक के अध्यक्ष अजय पटेल, इफको के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी, एनयूसीएफडीसी के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता, गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भारवाड़, घनश्याम अमीन, तेजश पटेल, नरहरि अमीन समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर आरबीआई सेंट्रल बोर्ड के निदेशक सतीश मराठे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
बैंक को संबोधित करते हुए जीएससी बैंक के अध्यक्ष ने अपने शेयरधारकों के लिए 15 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की।
वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का जमा आधार 10,611 करोड़ रुपये (2022-23) से बढ़कर 12,012 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अग्रिम राशि 8,362 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,325 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का कुल कारोबार 18,973 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,337 करोड़ रुपये हो गया।
इस साल भी बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा और सकल एनपीए 1 प्रतिशत से भी कम रहा। 31 मार्च 2024 तक बैंक का सीआरएआर और नेटवर्थ 15.41 प्रतिशत और 950 करोड़ रुपये रहा।
एजीएम के बारे में ट्वीट करते हुए दिलीपभाई संघानी ने अपने ‘एक्स’ वॉल पर लिखा, “सभा को संबोधित करते हुए मैने देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्रभाई मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी और कहा की, सहकारिता मंत्री श्री अमीतभाई शाह की महेनत सहकारीतामे रंग लाइ है, सरकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिये हम सब मिलकर काम करने का संकल्प करें।”
जीएससी बैंक गुजरात के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से 10,319 पैक्स से जुड़े लगभग 28 लाख किसानों की ऋण और वित्तीय जरूरतों को पूरा कर रहा है। राज्य में 18 डीसीसीबी हैं।
बैंक ने गुजरात के नर्मदा जिले में “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के पास एकता नगर में सहकार भवन के नाम से विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया है।