गुजरात स्थित जूनागढ़ कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो बैंक के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक लाभ है।
बैंक की हाल ही में आयोजित 54वीं वार्षिक आम बैठक में जूनागढ़ के सांसद राजेश चूड़ासमा भी मौजूद रहे।
31 मार्च 2024 तक बैंक का जमा आधार 343.14 करोड़ रुपये (2022-23) से बढ़कर 357.38 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023-24 में अग्रिम राशि 207.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 222.98 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का कुल कारोबार 580.36 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा जबकि सकल एनपीए 3.30 प्रतिशत से घटकर 2.80 प्रतिशत रह गया।
बैंक ने अपने शेयरधारकों को 12 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। जूनागढ़ कमर्शियल सहकारी बैंक की स्थापना 1985 में हुई थी।