ताजा खबरेंविशेष

कॉसमॉस बैंक की 118वीं एजीएम संपन्न; शुद्ध लाभ में वृद्धि

कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 384 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

इसकी घोषणा पिछले सप्ताह आयोजित बैंक की 118वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान की गई।

बैंक के अध्यक्ष सीए मिलिंद काले ने कहा कि बैंक लगातार विकास पथ पर है और वित्त वर्ष 2023-24 में सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उक्त वित्त वर्ष में बैंक का सीआरएआर 15.43 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया, बैंक का कुल कारोबार 35,408 करोड़ रुपये रहा। जमा आधार 20,216 करोड़ रुपये रहा जबकि अग्रिम राशि 15,192 करोड़ रही। बैंक से जुड़े शेयरधारकों के लिए 15% लाभांश की घोषणा की गई।

काले ने कहा, मार्च 2024 तक, कॉसमॉस बैंक का सकल एनपीए 3.22% और शुद्ध एनपीए 1.54% रहा। बैंक ने कर से पहले 461 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

इस मौके पर बैंक वाइस चेयरमैन सीए यशवंत कासर, बोर्ड के सभी निदेश, प्रबंध निदेशक श्रीमती अपेक्षा थिप्से समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बैंक की सात राज्यों में 170 शाखाएं हैं। बैठक को संबोधित करते हुए बैंक के उपाध्यक्ष सीए यशवंत कासर ने कहा, कॉसमॉस बैंक ने 18 छोटे सहकारी बैंकों का सफलतापूर्वक विलय किया है, जिससे हजारों ग्राहकों की जमा राशि सुरक्षित हुई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close