लातूर (महाराष्ट्र) जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष धीरज वी देशमुख ने मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की।
इस मौके पर देशमुख ने पवार से ब्याज अनुदान राशि दिलाने में मदद मांगी। एक जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार महाराष्ट्र के जिला सहकारी बैंकों को डॉ. पंजाबराव देशमुख रियायत योजना के तहत 3 लाख रुपये तक के फसल ऋण पर 2.5 प्रतिशत ब्याज छूट दे रही है।
लातूर जिला सहकारी बैंक की करीब 29 करोड़ रुपये की राशि ब्याज छूट योजना के तहत लंबित है। इसी योजना के तहत सतारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की करीब 120 करोड़ रुपये की राशि लंबित है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार राज्य के डीसीसीबी को लंबित राशि जारी करने के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की योजना बना रही है।