कर्नाटक स्टेट सौहार्द फेडरल कोऑपरेटिव लिमिटेड (केएसएसएफसीएल) के अध्यक्ष जी. नंजना गौड़ा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित “हाई टेक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 141 सौहार्द सहकारी समितियों से कुल 148 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जी. नंजना गौड़ा ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सौहार्द सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी-अपनी सहकारी समितियों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपनी संस्था के विकास में लगाया जाए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केएसएसएफसीएल के उपाध्यक्ष ए. आर. प्रसन्ना कुमार ने की। केएसएसएफसीएल के प्रबंध निदेशक शरणगौड़ा जी. पाटिल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन में, केएसएसएफसीएल की निदेशक शैलजा तापली ने सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं के योगदान को स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
यह कार्यक्रम सहकारी समितियों के नेताओं के लिए न केवल एक शैक्षणिक मंच साबित हुआ, बल्कि उनके ज्ञान और कौशल को उन्नत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी बना। इस आयोजन ने सहकारी क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के केएसएसएफसीएल के प्रयासों को और मजबूत किया।